कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार की रात अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप की 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए 132 और ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए 36 सीटों पर भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि दी। परिकर को आखिरी विदाई देते हुए वह खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं। जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू निकल गए। रविवार शाम को परिकर का निधन हो गया था। उन्हें ईरानी ने ट्विटर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी।
Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। इसी के साथ नामांकन का सिलसिला सोमवार से शुरू हो जाएगा। इन सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा।
2014 लोकसभा चुनाव में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी को बीजेपी ने अपना पीएम उम्मीदवार घोषित किया. उस समय उन्होंने अमित शाह को यूपी बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. इसी बीच अमित शाह ने यूपी के भ्रमण की शुरूआत की और मोदी के लिए यूपी में लोकसभा सीट की तलाश भी की. अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी के लिए यूपी में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी को चुना. काशी से नरेन्द्र मोदी को लोकसभा प्रत्याशी बनाने से पहले शाह ने एक एक चीज़ का आकलन बेहद ही बारीकी से किया. जिसमें बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड से लेकर यूपी का खाटी जातीय समीकरण शामिल था.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेलने की तैयारी में हैं. गंगा से बड़ी आबादी की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में नदी तीरे की जनता से रूबरू होने के लिए गंगा यात्रा पर निकलने की तैयारी की है. वह सूबे के दो बड़े शहरों प्रयागराज और बनारस के बीच मोटर बोट से सफर करना चाहतीं हैं. इसके लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुमति देने की मांग की है. 18 से 20 मार्च वह इलाहाबाद से वाराणसी तक गंगा में मोटर बोट से जल यात्रा के दौरान बीच-बीच में रुकेंगी. इस दौरान गंगा किनारे कई कार्यक्रम भी होंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ. आरपी त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अनुमति देने की मांग की है. कहा है कि 18, 19 और 20 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर-प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का इलाहाबाद से बनारस तक जल मार्ग से मोटर बोट से दौरा है. जगह-जगह जनता की ओर से स्वागत किया जाना है. कृपया अनुमति देने का कष्ट करें. जिसमें चुनाव आयोग के नियमों का पालन हो सके.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि राजधानी के रिहाइशी व निषिद्ध क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे सिर्फ 692 औद्योगिक इकाइयों के ही बिजली कनेक्शन क्यों काटे गए, जबकि कोर्ट को बताया गया था कि करीब 30 हजार ऐसी इकाइयां बंद की जा रही हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए 21 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि महाराष्ट्र में कई ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है जो पहले चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। इनमें पूर्व सांसद प्रिया दत्त, पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे और मिलिंद देवड़ा जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे है।
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं, फिल्मी कलाकारों, खिलाड़ियों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में अब महीने भर से भी कम समय है. मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है. हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए सोमवार को इस आतंकी के लिए ‘जी' शब्द लगाकर संबोधित किया. इसके बाद भाजपा (BJP) नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि मसूद अजहर के प्रति इस श्रद्धा भाव से स्पष्ट है कि राहुल को आतंकवादियों से प्रेम है. वहीं कांग्रेस (Congress) का कहना है कि राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए इस आतंकी के लिए ‘जी' का संबोधन किया, लेकिन ‘गोदी मीडिया' और सत्तारूढ़ पार्टी जानबूझकर इस बात को घुमा रहे हैं.
आठ नवंबर 2016 को मोदी सरकार में हुई नोटबंदी पर कांग्रेस ने आरटीआई निकालकर बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरटीआई के कागजों के साथ मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आरटीआई निकाला तो डरना क्या, सही जानकारी ली कोई चोरी नहीं की'।